Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

देश का पहला राज्य बना एमपी जहां 86% आबादी को मिली कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक, CM शिवराज बोले- 6.11 करोड़ लोगों को लगी पहली डोज


मध्य प्रदेश के खरगोन (madhya pradesh, khargon) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने कहा कि राज्य में 26 सितंबर तक कोविड-19 (Covid-19 vaccine) वैक्सीन की 6.11 करोड़ लोगों को खुराक दी जा चुकी है. 86 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश देश में सबसे अधिक कोराना का पहला टीका (vaccination first dose) लगाने वाला राज्य बन गया है.

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी थोड़ा धन की कमी है लेकिन मैंने फैसला किया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि सभी को कोरोना की खुराक दी जाए. भले ही मुझे झिरन्या सिंचाई परियोजना, जिसकी अनुमानित लागत 1400 करोड़ रुपये है, उसके लिए ऋण लेना पड़े.

शिवराज ने साधा दिग्विजय पर निशाना

सीएम शिवराज ने कहा कि किसानों के मुद्दे को लेकर कुछ संगठन ने भारत बंद का आव्हान किया था. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी किसानों के समर्थन में भोपाल के करोंद इलाके में धरना दिया. उन्होंने दिग्विजय पर हमला बोलते हुए सवाल किया कि बैतूल में किसानों पर गोली किसने चलवाई थी. शिवराज ने कहा कि मुझे पता चला कुछ कांग्रेसी नाटक कर रहे हैं और धरने पर बैठ रहे हैं. कमलनाथ 15 महीने में पूरे प्रदेश को खा गए थे. उन्होंने कहा कि दिग्गी जब तुम मुख्यमंत्री थे तो 2 घंटे भी बिजली नहीं आती थी.

किसानों के धरने में बैठकर दिग्विजय कर रहे हैं नाटक

सीएम ने कहा कि दिग्विजय सिंह धरना देने का नाटक कर रहे हैं. शिवराज ने कहा है कि दिग्विजय सिंह किसानों के लिए धरने पर बैठकर नाटक कर रहे हैं. बैतूल में किसानों को किसने गोलियों से भुनवाया था. बिजली भी नहीं रहती थी. लोग नारे लगाते थे कि ‘जब तक रहेंगे दिग्गी, जलती रहेगी डिब्बी’. सीएम ने कहा कि तुमने प्रदेश को अंधेरा दिया, सिंचाई का पानी नहीं दिया, पीने का पानी नहीं दिया और आज नाटक कर रहे हो.

कई अफसरों पर गिर सकती है गाज

मुख्यमंत्री ने लोगों की शिकायत मिलने पर कई अफसरों के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं. गांव मोहनखेड़ी में पंचायत सचिव की शिकायत मिली. इसी तरह भीकनगांव में तहसीलदार-नायब तहसीलदार की शिकायत मिली है. जिस पर उन्होंने कलेक्टर और कमिश्नर को जांच के लिए निर्देश दे दिए हैं.

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]