Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

वन विभाग के डिपो से जब्त हुआ ट्रैक्टर उठा ले गए आदिवासी, 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ बलवा का केस हुआ दर्ज


मध्य प्रदेश के बुरहानपुर (Madhya Pradesh Burhanpur) में गुरुवार को आदिवासी वन विभाग (forest department) के डिपो में रखे ट्रैक्टर को उठा ले गए. 100 से ज्यादा संख्या में आदिवासी महिला-पुरुष वन विभाग के डिपो पहुंचे थे. यहां पहुंचकर उन्होंने अपना ही जब्त ट्रैक्टर छुड़ा लिया. जिस टैक्टर को आदिवासी छुड़ाकर ले गए उस ट्रैक्टर के आगे टायर तक नहीं थे. वहीं पीछे के टायर भी निकल रहे थे, लेकिन इसके बावजूद भी आदिवासी टैक्टर को चालू कर दूसरी गाड़ी की मदद से खींचकर ले गए.

साथ ही सारे रास्ते आदिवासी नारेबाजी भी करते रहे हैं. रास्ते से गुजरने वाला हर शख्स इस दृश्य को देखकर हैरान था. वहीं अब पुलिस ने करीब 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ बलवा का केस दर्ज कर लिया है.

ट्रैक्टर से हो गई थी व्यक्ति की मौत

दरअसल करीब 4 महीने पहले डवालीकला गांव के रहने वाले प्रेमसिंह के नए ट्रैक्टर से एक दुर्घटना हो गई थी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. घटना वन परिक्षेत्र में होने से नेपानगर पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर वन विभाग को सौंप दिया था. वन विभाग ने इसे वन मंडल के रेणुका डिपो पर रखवा दिया था.

वहीं प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि इस मामले में राजीनामा हो गया था. मृतक के परिजनों को 3 लाख रुपए भी दे दिए गए थे. मामला कोर्ट पहुंचा, तो कोर्ट ने ट्रैक्टर का सुपुर्दनामा प्रेमसिंह को देने के लिए कहा. इसके बावजूद उसे ट्रैक्टर नहीं दिया जा रहा था.

गायब ट्रैक्टर को चलाकर ले गए आदिवासी

इसके बाद प्रेमसिंह पटेल गांव के करीब 100 से ज्यादा महिला-पुरुषों को लेकर रेणुका डिपो पहुंचा. आगे-आगे महिलाएं लाल झंडा लिए चल रही थीं. यहां उन्हें मेहरबान तड़वी नाम का चौकीदार मिला. इतने लोगों को देखकर वह भी घबरा गया. ट्रैक्टर के दोनों टायर गायब थे. जिसके बाद सभी लोग ट्रैक्टर को लेकर चल दिए. हालांकि कुछ दूर चलकर ट्रैक्टर बंद हो गया, तो दूसरी गाड़ी की मदद से खींचकर ले गए. इस बीच पूरे बाजार आदिवासी नारेबाजी करते रहे. ट्रैक्टर सड़क पर लहराते हुए देख कर लोग भी हैरान रह गए.

चौकीदार ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी. डीएफओ ने एसपी राहुल सिंह लोढ़ा को शिकायत की. इस पर पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया है. हालांकि अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]