Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

IPL 2021 काे लेकर बड़ी खबर, सितंबर के तीसरे हफ्ते में शुरू हो सकती है लीग


इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन सितंबर के तीसरे हफ्ते में यूएई में हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए 31 मुकाबलों को 3 हफ्ते में खत्म कराया जाएगा, जिसमें 10 डबल हेडर मुकाबले भी शामिल हैं। इसके मुताबिक, BCCI का कहना है कि 3 हफ्ते का विंडो इन 31 मैचों के आयोजन कराने के लिए काफी है।

'पीटीआई' के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि लीग के शुरू होने की तारीख स्टेकहोल्डर को 18 से 20 सितंबर बताई गई है। 18 सितंबर शनिवार है, वहीं 19 सितंबर रविवार है। लिहाजा, बोर्ड लीग को इन्हीं तारीख से शुरू करना चाहेगा। इसी तरह फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को हो सकता है। आईपीएल 2021 को इस महीने की शुरुआत में बायो बबल में ज्यादा केस आने की वजह से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। स्थगित होने से पहले टूर्नामेंट के 29 मैच खेले जा चुके थे।

बता दें कि आईपीएल 2021 के आयोजन के लिए बीसीसीआई ने ईसीबी से गुजारिश की कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच का गैप कम किया जाए, जिससे टेस्ट सीरीज कुछ पहले खत्म हो सके। लेकिन ईसीबी ने इसका खंडन करते हुए कहा कि बीसीसीआई ने उनसे ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है,  इसलिए यह सीरीज अब शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित की जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होनी है जो 14 सितंबर तक चलेगी। सीरीज खत्म होने के बाद भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी मैनचेस्टर से एक साथ ही यूएई के लिए उड़ान भरेंगे। 

इसके अलावा बीसीसीआई ने आईसीसी की 1 जून को होनी वाली मीटिंग से पहले 29 मई को स्पेशल जनरल मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर फैसला लिया जा सकता है। 16 देशों का टी-20 विश्व कप भारत में अक्टूबर में देर से खेला जाना है और इसका फ़ाइनल 14 नवम्बर को होगा। आईसीसी की बायो सेफ्टी की स्पेशलिस्ट टीम को 26 अप्रैल से भारत का दौरा करना था, ताकि वह स्थलों का निरीक्षण कर सके, लेकिन यूएई द्वारा भारत के लिए लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण इस योजना को रद्द करना पड़ा था। भारत में कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए टी-20 वर्ल्ड कप भी यूएई शिफ्ट किया जा सकता है। 

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]