Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

मध्य प्रदेश: विधायक को वीडियो कॉल करके महिला ने की अश्लील हरकत, फिर ब्लैकमेल की कोशिश


मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के कांग्रेस विधायक ने एक अज्ञात महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई है। विधायक नीरज दीक्षित ने पुलिस को शिकायत की है कि अज्ञात महिला ने उन्हें वीडियो कॉल करने के बाद अश्लील हरकतें की और बाद में इस वीडियो के जरिये उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शशांक जैन ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि छतरपुर जिले की महाराजपुर विधानसभा सीट से विधायक नीरज दीक्षित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जैन ने बताया, ''दीक्षित ने गढ़ी मलहरा पुलिस थाने में प्रस्तुत अपनी शिकायत में कहा है कि एक अज्ञात महिला ने हाल ही में उनके निजी नंबर पर एक वीडियो कॉल किया था। महिला ने कथित तौर पर अश्लील हरकत की और वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद महिला ने वीडियो कॉल के आधार पर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।''

विधायक ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आया था और उन्होंने यह सोचकर यह कॉल लिया क्योंकि उन्हें लगा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के किसी व्यक्ति ने अपनी समस्या बताने के लिये फोन किया होगा। विधायक ने बताया कि उन्हें पहले भी इस नंबर से एसएमएस मिलते थे। यह पूछे जाने पर कि महिला ने विधायक से पैसे या किसी अ न्य चीज की मांग की है, डीएसपी ने बताया कि फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई हैं। मामले की जांच चल रही है।

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]