Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

सलमान बट ने बताया, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किसका पलड़ा रहेगा भारी


भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। फाइनल मैच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में 18 से 22 जून तक खेला जाएगा। डब्ल्यूटीसी के विजेता को लेकर तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने भविष्वाणी करने का आगाज कर दिया है। इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के चलते न्यूजीलैंड परिस्थितियों से बेहतर तरीके से अवगत रहेगी और इसी वजह से कीवी टीम का पलड़ा फाइनल मैच में भारी रहने वाला है।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सलमान बट ने कहा, 'मैच जून में है और न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के चलते इंग्लिश कंडिशंस में बेहतर तरीके से तैयार रहेगी, इसी वजह से जाहिर तौर पर उनका पलड़ा भारी रहेगा। दो मैच खेलने के चलते न्यूजीलैंड के पास टेस्ट क्रिकेट का मोमेंटम होगा। वहीं, दूसरी तरफ भारत बिना किसी मैच प्रैक्टिस के फाइनल का इंतजार करेगा।' बट ने कहा कि अगर इंग्लैंड का मौसम अपना काम करता है तो जिस टीम के बेसिक मजबूत होंगे और जो सही तरीके से टेक्निक का इस्तेमाल करेगी उस टीम के जीतने के चांस ज्यादा होंगे।

पूर्व पाकिस्तान बल्लेबाज ने कहा कि दोनों टीमों का बॉलिंग लाइनअप भी काफी हद तक मायने रखेगा। उन्होंने कहा, 'एक और अंतर रहेगा कि कैसे  दोनों टीमों का बॉलिंग लाइनअप रहेगा क्योंकि लाइन और लेंथ आमतौर पर काफी बड़ा रोल अदा करती है। अगर आप एक ऐसी पिच पर खेलते हैं जहां तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती हो तो लाइन और लेंथ काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। अगर आप अपने मार्क से हटे तो रन बनते जाएंगे।' हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने कहा था कि अगर साउथैम्पटन में पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हुई तो भारत की टीम काफी संघर्ष कर सकती है। 

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]