एमपी बोर्ड हाईस्कूल के छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन व प्रायोगिक परीक्षा की ओएमआर शीट भरने के निर्देश जारी
MPBSE MP Board 10th Result 2021 : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की ओर से 14 मई 2021 को रद्द की गई 10वीं परीक्षा और छज्ञत्रों के आंतरिक मूल्यांकन व प्रायोगिक परीक्षा की ओएमआर शीट्स भरने के विस्तृत दिशा निर्देश जारी हो गए हैं। इस संबंध में एमपी बोर्ड ने एक नोटिस जारी किया है।
एमपी बोर्ड के नोटिस के अनुसार, हाईस्कूल के छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक भरने के लिए एमपी ऑनलइन पोर्टल पर लॉग इन की सुविधा 24 मई 2021 से शुरू हो चुकी है। ऐसी संस्थाएं 14 मई को जारी मापदंड के अनुसार, ऑनलाइन अंक भर सकेंगे।
मंडल की ओर से 04-05-2021 को जारी आदेश के अनुसार, हाईस्कूल की प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी लेकिन उनके वार्षिक प्रदर्शन के अनुसार, आंतरिक मूल्यांकन की तरह अंक प्रदान किए जाएंगे।
छात्रों के मूल्यांकन के बाद ओएमआर शीट (ऑनलाइन/ऑफलाइन) जमा कराने की संशोधिित अंतिम तिथि 10 जून 2021 निर्धारित की गई है।
Post A Comment
No comments :