Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

रायपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुटरू में ग्रामीणों को मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं


बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लाॅक अंतर्गत दूरस्थ कुटरू में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ इलाके के ग्रामीणों को मिल रहा है। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। यहां मरीजों को 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। 10 बिस्तर वाले इस स्वास्थ्य केन्द्र में संस्थागत प्रसव की बेहतर सुविधा उपलब्ध है, जहां हर माह 15 से 20 गर्भवती माताओं का संस्थागत प्रसव होता है। इस केन्द्र पर नवजात शिशुओं की समुचित देखभाल के लिए 10 बिस्तर न्यू बोर्न स्टेबलाईजेशन यूनिट भी है। यहां अर्स क्लीनिक के माध्यम से युवाओं को मानसिक और शारीरिक विकास संबंधी परामर्श दिया जाता है। खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आदित्य साहू बताते हैं कि यहां पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र मोरला अपने अधीनस्थ 2 ग्रामीण चिकित्सा सहायक और अन्य अमले के साथ इस स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार की बेहतर व्यवस्था के साथ ही अन्य सुविधाओं एवं विकास में जुटे हैं।  यहां भर्ती मरीजों को पौष्टिक भोजन, नाश्ता दिया जाता है। यहां पैथोलाॅजी जांच भी की जाती है। उन्होने बताया कि दूरस्थ क्षेत्र होने के चलते उक्त स्वास्थ्य केन्द्र में एक एम्बुलेंस सहित 108 एवं 102 महतारी एक्सप्रेस उपलब्ध है। वहीं ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापना की प्रक्रिया प्रगति पर है।
    जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारू राम कश्यप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुटरू में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा करते हुए बताते हैं कि यहां से जिला अस्पताल बीजापुर करीब 40 किलोमीटर दूर है और इस क्षेत्र के बेदरे, फरसेगढ़ जैसे बड़े बसाहट और कई गांवों के लोगों के उपचार एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कुटरू स्वास्थ्य केन्द्र आते हैं। कुटरू के सरपंच श्री कुंवर सिंह मज्जी, उपसरपंच श्री राहुल मारगोनी और मोतीराम सेंड्रा, मिच्चा टुगेराम आदि ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुटरू में इलाज के बेहतर प्रबंध एवं स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का आभार जताया है। 
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]