Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

धमतरी : झीरमघाटी के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि


आज से आठ वर्ष पूर्व 25 मई 2013 को बस्तर के झीरमघाटी में पूर्व सांसद श्री महेन्द्र कर्मा सहित वरिष्ठ नेताओं, जवानों तथा आम नागरिकों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था, जिसमें बहुत के लोग शहीद हो गए। उक्त काण्ड में शहीद हुए लोगों को आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश के मंत्रिमण्डल एवं सभी जिलों के जनप्रतिनिधियों व अधिकरियों के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री ने इसे छत्तीसगढ़ के इतिहास का काला दिन निरूपित करते हुए शहीद हुए सभी लोगों एवं उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित वर्चुअल शोक कार्यक्रम में विधायक श्री मोहन मरकाम, श्री बृहस्पति सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार द्वय श्री विनोद वर्मा और श्री राजेश तिवारी, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू उपस्थित थे। इसमें जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए महापौर श्री विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, वरिष्ठ नागरिक श्री शरद लोहाणा सहित कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य, एसपी श्री बी.पी. राजभानू तथा जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री मयंक चतुर्वेदी ने वर्चुअल तौर पर शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दो मिनट का मौन व्रत रखकर झीरमघाटी काण्ड में अपने प्राणों की आहुति देने वालों के प्रति शोक प्रकट किया।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]