Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

45 साल की उम्र में बड़ी गलतियां कर दुखी हैं सुष्मिता सेन, पोस्ट शेयर कर बोलीं-झूठ बोलने को पहचान लेती हूं?


बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी हालिया पोस्ट में बताया है कि वह 45 साल की उम्र में गलतियां करती हैं, जिसकी वजह से वह आहत हो जाया करती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी एक सुंदर सी फोटो शेयर की है।

सुष्मिता सेन ने इस लंबे पोस्ट के जरिए कई ऐसे सवालों का जवाब दिया, जो अक्सर उनसे लोग पूछा करते हैं। 

कुछ चीजों के चुनाव में बड़ी गलती कर देती हूं

सुष्मिता सेन ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, ''  लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं क्या मैं कभी छुट्टी लेती हूं ? तो मेरा जवाब है हां! हां बेशक मैं लेती हूं। इसके बाद वह फिर लिखती हैं, '' क्या मैं हर वक्त पॉजिटिव रहती हूं? तो मेरा जवाब है ना में हैं क्योंकि मैं कई बार कोशिश करती हूं लेकिन नहीं रह पाती हूं...45 साल की उम्र में भी मैं अपनी कुछ चीजों के चुनाव में बड़ी गलतियां कर जाया करती हूं, जिससे मुझे बाद दुख होता है। ''

मेरे कर्म अभी शुरू हुए हैं

सुष्मिता सेन आगे लिखती हैं कि क्या मैं झूठ बोलने की निराशा को पहचानती हूं? नहीं, इसमें मुझसे कोई भी नहीं बचता। वह आगे पोस्ट में मेंशन करती हैं कि मैंने जो भी सीखा है वह ये है कि यह कितना भी कठिन क्यों न हो। मुझे इसे कर्म ऋण के रूप में देखना चाहिए। उम्मीद है कि पूरी तरह से चुकाया जाएगा। जहां तक इसके कारण की बात है उनके कर्म अभी शुरू हुए हैं।

इन वजहों से खबरों में रहती हैं सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन वह अपनी पर्सनल और लव लाइफ को लेकर हमेशा चर्चे में रहती हैं। इन सब के अलावा वह फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म पर ज्यादा एक्टिव देखी जाती हैं। इतना ही नहीं सुष्मिता अपना ज्यादा टाइम योग और एक्ससाइज करने में गुजार देती हैं। इस बात की जानकारी समय-समय पर सुष्मिता अपने सोशल पोस्ट के जरिए देती हैं। 

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]