रायपुर : कोरोना संक्रमण से बुजुर्गों के बचाव के लिए बरतें सावधानियां - श्रीमती अनिला भेंड़िया
समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फिर से फैलाव को देखते हुए बुजुर्गों के बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि 60 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण का जोखिम सबसे ज्यादा है। बुजुर्गों की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी पात्र व्यक्ति कोरोना का टीका जरूर लगाएं। इससे हम संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में सफल होंगे और कोरोना को हरा पाएंगे।
श्रीमती भेंड़िया ने कहा है कि बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें और उन्हें घर में ही रखें। बाहर से आए लोगों और सामानों से उनकी सुरक्षित दूरी सुनिश्चित करें। नियमित रूप से देखते रहें कि उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ तो नहीं है। यथा संभव बाहर आने-जाने से बचें और रिश्तेदारों, परिचितों से फोन या सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पर्क रखें। न किसी के घर जाएं और न ही किसी को घर पर बुलाएं। दूर से ही अभिवादन करें, ना तो हाथ मिलाए ना ही गले मिलें। श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि बिना लक्षण के भी युवा संक्रमित होने पर बुजुर्गों को संक्रमित कर सकते हैं। इसलिए युवाओं को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
Post A Comment
No comments :