मुंगेली : मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री शर्मा ने ग्राम झझपुरी कला के ग्रामीणों को दी गोठान को मोर गोठान की भावना से कार्य करने की सलाह
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा ने जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम झझपुरीकला पहुचे और वहां गोधन न्याय योजना के तहत निर्मित आदर्श गोठान का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि झझपुरी कला में गोधन के संरक्षण और संर्वधन के साथ-साथ गो पालको, स्व सहायता समूह की महिलाओं और किसानों के समृद्धि के लिए गोठान का निर्माण किया गया है। गोठान में पशु धन के लिए पेयजल, चारागाह, शेड, फेसिंग आदि की सुविधाओं उपलब्ध कराई गई है। उन्होने रात्रि में पशु धन को गोठान में ही ठहराने की भी बात कहीं। उन्होने कहा कि यदि ग्रामीण गोठान को मोर गोठान की भावना से देखेगे और कार्य करेंगे तो गोठान के साथ-साथ ग्राम का भी सर्वागीण विकास होगा। अतः उन्होने ग्रामीणों को गोठान को मोर गोठान की भावना से देखने और कार्य करने की समझाईश दी। इस अवसर पर उन्होने ग्रामीणों की मांग पर उन्नत प्रजाति के एक सांड प्रदान करने हेतु पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक को निर्देश दिये। तदुपरांत उन्होने महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से उनके आर्थिक विकास के संबंध में बातचीत की और स्व सहायता समूह की महिलाओं से गोठानों में दो रूपये प्रति किलों की दर से गोबर खरीदी, वर्मी टाका का निर्माण, वर्मी टाॅका में गोबर भराई, वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण, भण्डारण और विक्रय एवं उनके खाते में की गई अंतरित राशि आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होने वर्मी टाका में निर्मित किये जा रहे वर्मी कम्पोस्ट खाद का अवलोकन किया। उन्होने कहा कि महिलाओं की आर्थिक समृद्धि के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा अनेक कदम भी उठाये गये है। उन्होने विकास के लिए महिलाओं को मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कार्य करने की बात कहीं। इस अवसर पर उन्होने बाडी विकास कार्यक्रम के तहत बाडी में उगाई गई साग-सब्जी के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने स्व सहायता समूह की महिलाओं से रूबरू होते हुए उनके समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जगत जननी महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमति गंगा निषाद ने बताया कि उनके समूह द्वारा ग्राम के तालाब में मछली उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। लेकिन जाॅल नहीं होने के कारण उन्हे अनेक समास्याओं का सामना करना पड़ता है। मुख्यमंत्री श्री बघेल के सलाहकार श्री शर्मा ने उनकी समास्याओं को गंभीरता से लिया और उन्हे जाल प्रदाय करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा ने झझपुरी कला में स्थापित गोठान और स्व सहायता समूह की महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, वनमण्डलाधिकारी श्री रामअवतार दुबे, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री डी.के. व्यौहार, जल संसाधन विभाग के कार्य पालन अभियंता श्री सलीम, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्य पालन अभियता श्री पी.के.शर्मा, पशु पालन विभाग के उपसंचालक डाॅ. ए.के. मरकाम, उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री रामवीर सिंह तोमर सहित स्व सहायता समूह की महिलाएं और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।
Post A Comment
No comments :