Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

रायपुर : शिविरों से राजस्व प्रकरणों का हो रहा त्वरित निराकरण


छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों के ग्रामीण इलाकों में राजस्व संबंधी प्रकरणों का त्वरित निराकरण शिविर लगाकर किया जा रहा है। इसी कड़ी में बेमेतरा जिले की बेमेतरा तहसील के खंडसरा के ग्राम पंचायत कार्यालय में शिविर आयोजित किया गया। ग्रामीणों को अपनी-अपनी समस्याओं के संबंध में आवश्यक दस्तावेज और आवेदनों हेतु तैयारी के लिए समाचार पत्र व मुनादी के माध्यम से अवगत कराया गया। शिविर में निवास प्रमाण पत्र 19, जाति प्रमाण पत्र-18, फार्म सी-03, आय प्रमाण पत्र-01, अविवादित नामांतरण 05, अविवादित बंटवारा-08, सीमांकन-05, अभिलेख दुरुस्ती-1 एवं ऋणपुस्तिका-1 कुल 67 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 46 आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर ही किया गया। शेष 21 आवेदन न्यायालयीन प्रकरण होने के कारण संबंधित राजस्व न्यायालय मे दर्ज कर लिया गया है। राजस्व के विभिन्न मामलों का निराकरण करने ब्लॉक के सभी प्रकरण आमंत्रित किये थे जिसमें कुछ त्वरित तो कुछ मामलों को निर्धारित समयावधि में करना सुनिश्चित किया गया। समस्या निराकरण हेतु एस.डी.एम. बेमेतरा दुर्गेश वर्मा अपने अधिनस्थ अधिकारियों तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, नायाब तहसीलदार राजकुमार मरावी, रोशन साहू, सतरूपा साहू तथा राजस्व निरीक्षक लक्ष्मीनारायण शर्मा, कमलेश शर्मा, खुमानसिंह देशमुख, प्रेमप्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]