रामनवमी जुलूस पर रोक के खिलाफ सु्प्रीम कोर्ट जाएंगे बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने रामनवमी जुलसू सहित ऐसे तमाम आयोजनों पर रोक लगा दी है जिनमें भीड़ जुटने का अंदेशा हो। इस बीच रामनवमी जुलूस को लेकर सियासत शुरू हो गई हैं। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जाने की बात कही है।
उन्होंने झारखंड सरकार के इस फैसले से असहमति जताते हुए कहा कि सारे विरोध के बावजूद जब मैने बाबा धाम देवघर का मंदिर सुप्रीम कोर्ट से आदेश लेकर खुलवा दिया तो रामनवमी जुलूस निकालने के भी सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा। उन्होंने कहा कि इसी बात पर सीएम हेमंत सोरेन से लड़ाई लड़कर मैं ओर मेरा परिवार 22 केस लड़ रहा है और बाबा की कृपा से विजय भी मिल रही है।
Post A Comment
No comments :