महासमुन्द : जिला मुख्यालय स्थित कंटेन्टमेन्ट जोन में जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क में पहुँचाई गई राशन एवं अन्य सामग्री
राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिन क्षेत्रों में 05 से अधिक कोरोना के सक्रिय मिलने पर उस क्षेत्रों को कॉन्टेंटमेन्ट जोन घोषित करने के निर्देश दिए गये है। इस निर्देश के परिपालन में जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय के नयापारा को कॉन्टेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। आज महासमुन्द नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्राकर, वार्ड पार्षद श्रीमती मीना वर्मा ,समाज सेवी रविंद्र जैन, मोहन साहू, पवन साहू ,दुरपती नायक, ममता बग्गा के सहयोग से कंटेनमेन्ट जोन नवापारा महासमुंद मे जरुरतमंदो को टमाटर, आलू, प्याज, 50 पैकेट खाद्य सामग्री जिसमे आटा , तेल हल्दी, मिर्ची आलू, प्याज, सोयाबीन बड़ी का वितरण किया गया। इस अवसर पर महासमुन्द के अतिरिक्त तहसीलदार श्री प्रेमुलाल साहू सहित माधुरी सिक्का ,कमला बरिहा ,रिन्कू चंद्राकार, हाफिज कुरैशी, महेंद्र सिक्का, गोपाल चंद्राकर उपस्थित थे
Post A Comment
No comments :