Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

रायपुर : परिवहन मंत्री श्री अकबर से छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात


परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर से आज यहां सिविल लाइन स्थित उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल ने अपनी विभिन्न मांगों पर परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपकर उनके साथ चर्चा की। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल में शामिल यात्री वाहन के मालिकों ने परिवहन विभाग द्वारा फार्म के और एम जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 को और आगे बढ़ाने की भी मांग की। इसके साथ ही उन्होंने यात्री किराया में वृद्धि की मांग भी की। परिवहन मंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

    यातायात संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना काल में यात्री वाहन बंद हो जाने से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में वृद्धि होने तथा बीमा राशि, टोल टैक्स, पार्किंग आदि के कारण यात्री किराया में भी वृद्धि किया जाना उचित होगा। उन्होंने चरणबद्ध रूप से साल दर साल किराया वृद्धि के लिए सरकार द्वारा औसत वृद्धि तय करने का सुझाव भी दिया। बैठक में परिवहन मंत्री ने वाहन मालिकों से इस संबंध में सुझाव देने को कहा। बैठक में परिवहन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त श्री दीपांशु काबरा, छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के अध्यक्ष श्री प्रकाश देशलहरा सहित परिवहन विभाग के अधिकारी और संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]