Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

सूरजपुर : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा द्वारा गठित जेल निरीक्षण समिति ने किया उपजेल सूरजपुर का निरीक्षण


सर्वोच्च न्यायालय तथा बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार जेलों में निरुद्ध बंदियों का उम्र सत्यापन प्रत्येक त्रैमास में जेल निरीक्षण समिति द्वारा किया जाता है। उम्र निर्धारण के संबंध में संदेह एवं प्रक्रिया में त्रुटि के कारण 18 वर्ष से कम उम्र के बालक भी जेलों में निरुद्ध हो जाते है। जिनके उम्र के सत्यापन हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा0) सूरजपुर की अध्यक्षता में जेल निरीक्षण समिति का गठन कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा द्वारा किया गया है। समिति द्वारा कल उप जेल सूरजपुर का निरीक्षण दोपहर बाद किया गया। कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ऐसे संभावित समस्त बंदियों का निरीक्षण किया गया। जिसमें से दो युवाओं ने अपना उम्र 18 वर्ष से कम होने की शंका जाहिर की जिनका समिति द्वारा जिला बाल संरक्षण अधिकारी को उम्र सत्यापन कराने को कहा गया। ताकि उसके संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
        निरीक्षण समिति में सूरजपुर तहसीलदार श्री करमचंद जाटवर, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती प्रभा लकड़ा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 अजय मरकाम, सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजेन्द्र गुप्ता, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, संरक्षण अधिकारी अखिलेश सिंह उपस्थित थे। पूरे निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक मुकेश कुशवाहा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]