कोरोना वैक्सीन पर अफवाहों को लेकर बोले हेल्थ मिनिस्टर डॉ. हर्षवर्धन, वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी पर न दें ध्यान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को पत्नी के साथ कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। इस दौरान उन्होंने वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही तमाम अफवाहों को लेकर लोगों से सावधान रहने की भी अपील की। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद किसी को भी साइड इफेक्ट्स नहीं महसूस हुए। भारत की दोनों कोरोना वैक्सीन सेफ और प्रभावी हैं। कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में तमाम संदेह और संशय हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी में वायरल हो रहे संदेशों का यकीन न करें।'
कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमण का शिकार होने के मामलों पर भी डॉ. हर्षवर्धन ने अपनी राय व्यक्त की। वैक्सीन लेने के बाद भी यदि कोई कोरोना संक्रमण का शिकार हो जाता है तो फिर अस्पताल में उसके भर्ती होने की जरूरत कम ही रहती है। इसके अलावा वैक्सीन लेने के बाद कोरोना का शिकार हुए लोगों को आईसीयू वार्ड्स में एडमिट करने की जरूरत नहीं पड़ती।
Post A Comment
No comments :