Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

नारायणपुर : महिला समूह ने बनाया प्राकृतिक रंग से हर्बल गुलाल : कलेक्टर को समूह की महिलाओं ने भेंट की हर्बल गुलाल


राधाकृष्ण महिला समूह द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के मार्गदर्शन में प्राकृतिक रंगों से बनाए गए हर्बल गुलाल को आज शुक्रवार को कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू को भेंट दिए। कलेक्टर श्री साहू ने महिला समूह को इस कार्य के लिए प्रोत्साहित किया और शासन की गाईडलाइन का पालन करते हुए कलेक्टर परिसर के पास हर्बल गुलाल के विक्रय के लिए स्टाल लगाने की बात कही। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. दिब्येंदु दास ने बताया कि महिला समूह को प्राकृतिक रंगों से हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है साथ ही मार्केटींग का भी कार्य किया जा रहा है। इंदिरा गांधी कृषि विष्वविद्यालय के विक्रय केन्द्र में भी हर्बल गुलाल की बिक्रि होगी। इन रंगों में पालक के पत्ती, चुकंदर, लाल भाजी,हल्दी, गेंदा फूल, पलास के फूल के रस से हर्बल गुलाल बनाया गया है। डॉ दास ने कहा कि कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केंद्र में विविध गतिविधियां संचालित कर महिला समूह को सशक्त बनाने प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन उत्पादों की बिक्री हेतु समूह द्वारा 1 क्विंटल गुलाल उत्पादन कर पैकिंग की है। हर्बल गुलाल कलेक्टोरेट परिषर के पास लगने वाले स्टाल में 200 रुपया प्रति किलोग्राम की दर से विक्रय किया जाएगा। हर्बल गुलाल प्राकृतिक रंगों से निर्मित है जो कि त्वचा व स्वास्थ्य को कोई हानि नहीं पहुँचाते है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]