दुर्ग : दुर्ग वनमण्डल द्वारा आयोजित तालपुरी जैव विविधता पार्क के प्रस्तावित लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र श्री योगेश राठिया के लोगो का चयन किया गया
शहर के मध्य लगभग 300 एकड़ के व्यापक क्षेत्र में तालपुरी जैव विविधता पार्क का कार्य निर्माणाधीन है जिसके लिए 05 मार्च को लोगो डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में कुल 116 प्रतिभागियों के द्वारा भाग लिया गया जिसमे से 27 प्रतिभागियों ने निर्धारित दिन तक अपना लोगो डिजाइन जमा किया। चयनित लोगो डिजाइन को यथासंभव सरल बनाने का प्रयास करते हुए इसमें तालपुरी में पाए जाने वाली जैव विविधता को दर्शाया गया है। लोगो डिजाइन को हल्के नीले व हरे रंग से वृत्त का आकार देते हुए जैव विविधता पार्क, तालपुरी लिखा गया है। डीएफओ श्री धम्मशील गणवीर ने बताया कि जैव विविधता पार्क के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है एवं शीघ्र ही इसे संचालित करने की कार्य योजना बनाई गई है।
Post A Comment
No comments :