रायपुर : ऐसे जज़्बे को सलाम :90 साल के बुजुर्ग ने स्वप्रेरणा से लगाया कोरोना का टीका
समाज में बुजुर्ग हमेशा से मार्गदर्शक रहे हैं। उनकी सलाह सुनी और अमल में लाई जाती है। इसी में समाज की भलाई भी रहती है। यह बात अभी कोरोना टीकाकरण में भी सामने आ रही है। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग स्व प्रेरणा से आकर अपने आप को सुरक्षित कर रहे हैं और युवाओं को संदेश भी दे रहे हैं।
ऐसा एक वाकया अंबिकापुर के गंाधीनगर टीकाकरण केन्द्र में भी हुआ जहां 90 साल के श्री राधेश्याम गुप्ता स्वयं चलकर ,बकायदा मास्क लगा कर आए और वहां के स्टाफ से कहा कि मुझे भी कोरोना से बचाव का टीका लगा दो । स्टाफ भी उनके आत्मीय भाव से प्रभावित हुआ और तुरंत टीका लगा कर निगरानी में रखने के बाद ही उन्हे जाने दिया। बुजुर्गो को जो आदर,सम्मान अभी भी दिया जाता है वो भावना यू ंही नही आती। उन्होने जो उत्साह दिखाया उससे और भी लोग सीखेंगे और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीका लगवाएंगें।
Post A Comment
No comments :