Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

रायपुर : अतिशेष धान :आगामी चरण की ई-नीलामी 30 मार्च से

 10.79 लाख मीट्रिक टन की नीलामी प्रस्तावित



खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर राज्य में कुल 92 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है। राज्य शासन द्वारा कुल उपार्जित धान में से लगभग 20.50 लाख मीट्रिक टन अतिशेष धान की ई-नीलामी चार चरणों में करने का निर्णय लिया है। ई-नीलामी 3 मार्च, 2021 से राज्य के मैदानी जिलों की समितियों से शुरू हो गई है। राज्य शासन द्वारा अब तक लगभग 3 लाख 46 हजार मीट्रिक टन धान की नीलामी नीलामी के लिए दर की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। क्रेताओं द्वारा नीलामी में खरीदे गए धान का उठाव शुरू कर दिया गया है।

    खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में उपार्जित अतिशेष धान की नीलामी के आगामी चरण की नीलामी ऑनलाईन प्लेटफॉर्म के माध्यम से 30 मार्च 2021 से प्रारंभ हो चुकी है। आगामी चरण की नीलामी में लगभग 10.79 लाख मे टन अतिशेष धान की नीलामी किया जाना प्रस्तावित है। नीलामी में प्रतिदिन (शनिवार एवं रविवार को छोड़कर) सबेरे 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक अतिशेष धान की नीलामी के लिए पंजीकृत क्रेता द्वारा बोली लगाई जा सकती है उक्त ऑनलाईन प्लेटफफॉर्म पर अतिशेष धान की ई-नीलामी हेतु क्रेता पंजीयन की कार्यवाही भी सतत् रूप से प्रक्रियाधीन है।

    आगामी चरण की नीलामी की विस्तृत समय-सारणी, किस्मवार बारदानों की संख्या व वेरायटीवार धान की मात्रा संबंधी जानकारी व नीलामी की सूचना का प्रकाशन मार्कफेड द्वारा किया जा चुका है। ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर क्रेता पंजीयन की अर्हता, धान नीलामी की नियम-शर्ते एवं नीलामी की समय-सारणी आदि का विस्तृत विवरण खाद्य विभाग की वेबसाईटwww.khadya.cg.nic.in, मार्कफेड की वेबसाईट www.cgmarkfed.inएवं मेसर्स एन.सी.डी.ई.एक्स.ई.-मार्केट्स लिमिटेड की वेबसाईट www.neml.inपर उपलब्ध है।

    अतिशेष धान की नीलामी के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मेसर्स एन.सी.डी.ई.एक्स.ई.-मार्केट्स लिमिटेड से ई-मेल  askus@neml.in एवं नंबर 022 61201000, 09981769990, 09752983891, 09730693459 पर सबेरे 10 से शाम 6 बजे तक संपर्क भी किया जा सकता है।

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]