रायपुर : पीड़ितों को 28 लाख रूपए की सहायता स्वीकृत
छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिनन प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाती है। प्रदेश में ऐसे 7 प्रकरणों में 28 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत महासमुंद जिले की सरायपाली तहसील के ग्राम अंतरझोला के पूर्णानंद, ग्राम जलपुर के पण्डा बरिहा और सरायपाली के दानीराम धु्रव और नारायणपुर जिले के ग्राम तरूषमेटा के परमेश्वर की भी पानी में डूब जाने से मृत्यु होने के कारण मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार से कोण्डागांव जिले के केशकाल तहसील के ग्राम खूटपदर (पीपरा) के बुधराम की मधुमक्खियों के काटने से, माकडी तहसील के ग्राम देउरबाल के दशरू और ग्राम काकोड़ी के बलराम की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
Post A Comment
No comments :