रायपुर : पीड़ितों को 24 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर
छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को आर्थिक अनुदान सहायता जिला कलेक्टर के माध्यम से स्वीकृत की जाती है। प्रदेश में ऐसे ही 6 प्रकरणों में 24 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत जांजगीर-चांपा जिले की बम्हनीडीह तहसील के ग्राम तालदेवरी की कुमारी हीना साहू की मृत्यु पानी में डूबने से, तहसील जैजेपुर के ग्राम बोरईडीह की राधा बाई की सर्प दंश से तथा तहसील अकलतरा की इतवारी बाई की मृत्यु आग में जलने से होने पर मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
कांकेर जिले की चारामा तहसील के ग्राम हिंगनझर के किशोर कुमार की सर्प दंश से और जशपुर जिले के पत्थलगांव तहसील ग्राम डुंडगजोर की त्यासोबाई की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार नारायणपुर के मरकाबेड़ा की फूलमति वड्डे और देवगांव की रसायबाई की पानी मे डूबने से मृत्यु होने से मृतकों की परिजनों को चार-चार लााख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
Post A Comment
No comments :