मध्यप्रदेश में स्कूल 1 अप्रैल से स्कूल खुलने पर असमंजस बरकरार
आपको बता दें कि, राज्य में स्कूल खुलने के केवल तीन दिन ही बाकी है। एक अप्रैल से शुरू होने वाले वाले नए शिक्षा सत्र को लेकर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने पहले आदेश जारी किये थे, लेकिन बढ़ते कोरोना को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि राज्य में कोरोना की जैसी स्थिति है उस हिसाब से स्कूल नहीं खोले जा सकते हैं। तो दूसरी तरफ अभी तक स्कूल खुलने के कोई आदेश न जारी होने को लेकर अभिभावकों के साथ-साथ छात्रों में भी असमंजस की स्थिति है।
ज्ञात हो कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं। साथ ही कोरोना केसों में होती वृद्धि का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में सीएम शिवराज ने कहा था कि, बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले है। ऐसी स्थिति में स्कूल नहीं खोले जा सकते हैं। सभी अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा के बाद स्कूल खोलने/ ना खोलने को लेकर फैसला लिया जाएगा। इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर परमार ने बीते 10 मार्च को कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल खोलने को लेकर आदेश जारी किए थे, लेकिन प्रदेश में 10 मार्च के बाद लगातार बढ़ते कोरोना के ग्राफ के बीच सीएम के बयान के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा था कि एक-दो दिन में स्कूल /ना खोलने को लेकर फैसला होगा।
गौरतलब है कि, प्रदेश में पिछले एक साल से कक्षा एक से आठवीं तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालय बंद हैं। हालाँकि, छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन क्लासेज जारी है।
Post A Comment
No comments :