Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिकी सीनेट ने महाभियोग के सभी आरोपों से किया बरी

ट्रंप ने बुधवार को दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के आत्मविश्वास से लबरेज डोनाल्ड ट्रम्प ने कांग्रेस के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए कहा कि देश एक बार फिर बेहद सम्मानित तरीके से आगे बढ़ रहा है. अपने तीसरे ‘स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस' में ट्रम्प ने कहा कि केवल तीन साल के कार्यकाल में ही उनके प्रशासन ने अमेरिकियों की मानसिकता बदल दी है.  ट्रम्प ने अपने करीब एक घंटे के संबोधन में कहा, ‘हम उस रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं, जिसकी कुछ समय पहले तक कल्पना करना मुश्किल था और अब हम पीछे नहीं मुड़ने वाले., अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को महाभियोग के सभी आरोपों से बरी कर दिया.  डोनाल्ड ट्रम्प की सीनेट में महाभियोग के मुकदमे में जीत पहले से तय मानी जा रही थी. ट्रम्प के खिलाफ भ्रष्टाचारों के आरोपों की कई हफ्ते तक जांच के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाले निम्न सदन प्रतिनिधि सभा ने दिसंबर में पद के दुरुपयोग और कांग्रेस (संसद) की कार्रवाई बाधित करने का अभियोग राष्ट्रपति पर लगाया. लेकिन यह तय माना जा रहा था कि रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाले सीनेट में वह खुद को निर्दोष घोषित करा लेंगे. हालांकि, सीनेट में महाभियोग खारिज होने के बावजूद डेमोक्रेटिक पार्टी नीत जांच समाप्त नहीं होगी. वहीं, ट्रम्प को दोबारा जिताने के लिए देशभर में हो रही रैलियों में उनके कट्टर दक्षिणपंथी समर्थक जुट रहे हैं और ट्रम्प का मानना है कि जीत के लिए इन लोगों का समर्थन पर्याप्त है. महाभियोग का आरोप लगने के बाद दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाले वह पहले व्यक्ति हैं.
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]