मुख्यमंत्री नारायणपुर के बासिंग में 8 फरवरी को करेंगे 261.62 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
रायपुर,:महिला एवं बाल विकास सचिव श्री सिद्वार्थ कोमल परदेशी ने आज बीजापुर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान व मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को प्रदेश की महत्वपूर्ण योजना बताते हुए बस्तर क्षेत्र में विशेष प्रयास करने पर बल दिया। मलेरिया मुक्त बीजापुर के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को संयुक्त टीम बनाकर कार्य करने को कहा और जिले को शत-प्रतिशत मलेरिया मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समन्वित प्रयास से ही कुपोषण से मुक्ति पायी जा सकती है।
श्री परदेशी ने परियोजनावार गंभीर एवं मध्यम कुपोषित बच्चों और महिलाओं को पौष्टिक आहार खिलाने की जानकारी लेते हुए लोगों में जागरुकता लाने के निर्देष दिए। श्री परदेषी ने अधिकारियों से आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्म भोजन, अण्डा, चिक्की, बिस्किट खिलाने सहित अन्य गतिविधियों के बारे में पूछा। उन्होंने गर्भवती माताओं और शिशुवती माताओं की संख्या और उनमें कुपोषण की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में कुपोषण दर को कम करना है और सभी बच्चों को सुपोषित श्रेणी में लाना है। सुपोषण अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री के.डी. कुंजाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पोषण लाल चन्द्राकर सहित महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Post A Comment
No comments :