संस्कृति मंत्री ने दी 34 हितग्राहियों को 4.80 लाख रूपए की सहायता
रायपुर: खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने अपने स्वेच्छा अनुदान मद से 34 हितग्राहियों को 4 लाख 80 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। श्री भगत ने धरमनगर रायपुर की कुमारी युक्तामुखी धनगढ़ को उच्च शिक्षा के लिए 15 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। जशपुर जिले के हॉली क्रॉस स्कूल घोलेंग के श्री सुरेश तिर्की और विनय प्राथमिक शाला पोरतेंगा के श्री प्रभुदास पन्ना को खेल सामग्री खरीदने के लिए 25-25 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की है। जशपुर जिले की ग्राम आरा के श्री जागेश्वर राम, ग्राम टेकूल के श्री छोटन राम, पोरतेंगा के श्री कष्टू राम, लोखण्डी के श्री जुनाराम, सारूडीह के श्री रामदयाल राम और पोड़ी के श्री जगरनाथ राम, ग्राम कोमड़ो श्री रामदयाल मांझी, ग्राम लोखण्डी के जुना नायक को करमा, बाजा और सैला नृत्य के लिए 10-10 हजार रूपए तथा सरगुजा जिले की ग्राम बरगवां के श्रीमती सीता देवी और ग्राम मोतीपुर के श्री प्रकाश राम को अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
सरगुजा जिले की ग्राम पोकसरी के कु0 चन्द्रमुनी तिर्की और बालोद जिले के ग्राम डौण्डीलोहारा के श्रीमती हीरा यादव को इलाज के लिए 25-25 हजार रूपए, डौण्डीलोहारा के श्री गणेश निषाद और सतनामी पारा रायपुर के श्री श्रवण कुमार घृतलहरे को 15-15 हजार रूपए, सरगुजा जिले की ग्राम पंचायत बतौली के श्री नेहरू गुप्ता एवं ग्राम रतनपुर की श्रीमती मीरा बाई को 25-25 हजार रूपए तथा रायपुर जिले के ग्राम सीगारभाटा के श्रीमती रमला बाई को 20 हजार रूपए इलाज के लिए स्वीकृत की गई है। बालोद जिले के ग्राम सिवनी के कु0 खिलेश्वरी साहू, महासमुन्द जिले की ग्राम गनेकेरा निवासी श्री सुभांशु सोनी, सरगुजा जिले के ग्राम गोविन्दपुर के कु0 पार्वती मुढिहार को शिक्षा के लिए 25-25 हजार रूपए और डौण्डीलोहारा के श्रीमती त्रिवेन्द्री बाई को 10 हजार रूपए की सहायता स्वीकृत की गई है। इसके अलावा जशपुर जिले के एम.एल.बी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, संत जेवियर शांति भवन, प्राथमिक शाला कल्याण आश्रम, पूर्व माध्यमिक कल्याण आश्रम, महावीर दिगंबर जैन सकूल, जशपुर आंचल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और होली क्रॉस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोलेंग जशपुर को सामग्री खरीदने के लिए 5-5 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।
Post A Comment
No comments :