बीना मे हुआ मंसुरी समाज का जागरुकता सम्मेलन
SADBHAVNA न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्युरो
बिना:- मुस्लिम पिछड़ा वर्ग के समाज अपने आप को आत्मनिर्भर और शिक्षित बनाने के लिए चिंचित हे मध्य प्रदेश के ज़िला बीना मे आल मंसुरी समाज सोसायटी मध्य प्रदेश का जागरूकता सम्मेलन आयोजित किया गया इस सम्मेलन मे मुख्य वक्ता आल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष डा. ओसाफ़ शाहमीरी खुर्रम. इंटरनेशनल इस्लामिक सुफ़ी फ़ाउंडेशन के चेयरमैन सुफ़ी मुशाहिद उज़ ज़मा खान, सदभावना फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक मानव अधिकार कार्यकर्ता मुनिस खान आज़ाद, प्रोफ़ेसर शारिक़ सर,वरिष्ठ पत्रकार और वकील सईद नादा प्रमुख वक्ता के रूप मे शामिल हुए कार्यक्रम मे मंसुरी समाज के वरिष्ठ ज़ाहिद मंसुरी ने समाज को सशक्त बनाने हेतु एकता और भाईचारे को बड़ाने की बात कही सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष जावेद मंसुरी ने बताया की बीना का ज़िला अध्यक्ष युनुस मंसुरी.विदिशा एवं सिरोंज का प्रभारी निज़ाम मंसुरी को बनाया गया है तथा तहसील कुरवाई का अध्यक्ष असगर मंसुरी को बनाया गया है श्री जावेद ने समाज को शिक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मुजाहिद मंसुरी,हाजी उमर.रेहमान मंसुरी.समाज सेवी मुमताज़ अली अंसारी, अयाज़ भाई.खुर्शीद मंसुरी सहित समाज जन उपस्थित थे
सदभावना न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्युरो
अल्लाह पर यक़ीन रखे किसी से डरने की ज़रुरत नहीं "-डा. खुर्रम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष डा. ओसाफ़ शहमीरी खुर्रम ने की हम सब अल्लाह पर पुरा यक़ीन रखे हमे किसी से डरने की ज़रुरत नहीं है हम देश की तरक़्क़ी और खुशहाली मे हिस्सेदार बने और समाज को शिक्षित बनाना ही सबसे बड़ी तरक़्क़ी हे
सदभावना न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्युरो
बच्चों को आईएएस.आइपीएस,वैज्ञानिक,जज,पत्रकार बनाना ही शिक्षा हे:-सुफ़ी मुशाहिद
अपने संबोधन मे इस्लामिक सुफ़ी फ़ाउंडेशन के चेयरमैन सुफ़ी मुशाहिद उज़ ज़मा खान ने भी शिक्षा पर ज़ोर देते हुए कहा कि दो रोटी कम खाए साल भर में कपड़े कम बनाए पर बच्चों को शिक्षित ज़रूर बनाए उन्होंने कहा ग्रेजुएट होने से ही काम नहीं चलने वाला बल्कि आईएएस,आईपीएस, वैज्ञानिक,जज,और पत्रकार बनाने की बात कही
सदभावना न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्युरो
कानुन का जानना बहुत ज़रूरी हे :-मुनिस खान आज़ाद
सदभावना फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक मानव अधिकार कार्यकर्ता मुनिस खान आज़ाद ने कहा कानुन का जानना बहुत ज़रूरी हे जागरूकता की कमी के कारण ही आज लोग अपने अधिकारो से वांछित है श्री आज़ाद ने कहा कि जागरूकता समय की ज़रूरत है लोगों को जागरूक रहने के लिए सामाजिक संस्थाओ से सम्पर्क बनाए रखना चाहिए
Post A Comment
No comments :