मुख्यमंत्री विवाह योजना के सम्मेलन में 80 निकाह 61 कन्यादान
SADBHAVNA न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्युरो
@मुनिस खान आज़ाद
भोपाल:- मुख्यमंत्री विहाह निकाह/कन्यादान योजना अंतर्गत समायरा जन कल्याण सेवा समिति द्वारा नर्मदा परिक्रमा पार्क अशोका गार्डन मे आयोजित विवाह सम्मेलन मे 80 निकाह 61 कन्यादान हुए इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री विशवास सारंग शामिल हुए राज्यमंत्री सारंग ने वरवधु को आशिर्वाद दीया योजना अंतर्गत 30 हज़ार रुपय की सहायता राज्य सरकार द्वारा दी जाती है गोरतलब हे समायरा सोसायटी एक ही पंडाल मे निकाह और कन्यादान करवाने का कार्य कर रही है संस्था का यह 7वां आयोजन था इस अवसर पर समाज सेवीयों का सम्मान भी किया गया तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष शारिक सिदद्क़ी, कार्यक्रम संयोजक डा. रेहान सिदद्क़ी,मोलाना अख्तर क़ासमी, इस्लामिक सुफ़ी फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष सुफ़ी मुशाहिद, उज़ज़मा खान,पंडित गोरी शंकर दुबे, क़ाज़ी जुनेद,समाज सेवी सरदार खान,पार्षद प्रकांत तिवारी,पार्षद हेमराज कुशवाह,पार्षद सुर्याकांत गुप्ता,प्रताप गुज़र्र,वीरेंद्र पाठक,हेमंत बोराना,अशोक वाणी.संजय यादव,ज़ाहिद खान,अकबर खान,अखिल मिश्रा.अनीस चच्चा,समाज सेवी मुमताज़ अली अंसारी.आतिफ़ खान,राजा खान,शाहरुख खान,निसार अहमद,सलमान सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete