गुजरात मे दूसरे चरण का प्रचार थमा, 14 दिसंबर को मतदान
SADBHAVNA न्यूज़@गुजरात ब्युरो
अहमदाबाद:-गुजरात चुनाव के लिए दूसरे चरण का प्रचार अभियान मंगलवार शाम थम गया। दूसरे चरण के लिए 93 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होना है। 18 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।
चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोग की तरफ से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण के लिए सभी 93 सीटों पर 14 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इसके लिए 25,558 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस दौरान कुल 851 उम्मीदवार मैदान में होंगे। इनमें 782 पुरुष और 69 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
मोदी के प्रचार का नया स्टाइल, सी-प्लेन से उड़ानआयोग के मुताबिक दूसरे चरण में कुल 2 करोड़ 22 लाख 96,867 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 15 लाख 47,435 और महिला मतदाताओं की संख्या एक करोड़ सात लाख 48,977 है। बता दें कि पहले चरण के तहत 89 सीटों पर हुए मतदान में बंपर वोटिंग हुई थी। 68 फीसदी से अधिक वोटिंग से उत्साहित बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने जीत के दावे किए।
अंतिम दिन पार्टियों ने झोंकी ताकत
गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानी मंगलवार को दोनों ही मुख्य पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंकी। पीएम मोदी ने जहां नए स्टाइल में सी-प्लेन से उड़ान भरकर वोटर्स को लुभाने और कांग्रेस को विकास के मुद्दे पर जवाब देने की कोशिश की वहीं राहुल गांधी ने अंतिम दिन भी मंदिर दर्शन जारी रखा। मंगलवार को राहुल ने प्रेस वार्ता के जरिए जहां बीजेपी पर निशाना साधा, वहीं बीजेपी ने राहुल पर पलटवार किया।
मोदी की गुजरातवासियों से भावुक अपील
प्रचार के अंतिम दिन पीएम मोदी भावुक हो गए। उन्होंने गुजरात के लोगों से भावुक अपील की। मोदी ने ट्विटर के जरिए गुजरात को लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील की और कहा कि गुजरातियों से जिस तरह का स्नेह मुझे मिला, वैसे अपने सामाजिक जीवन के 40 सालों में कभी नहीं मिला। इस स्नेह से मुझे देश के विकास के प्रति अपने जीवन को समर्पित करने का साहस और प्रोत्साहन मिला है। उन्होंने 14 दिसंबर को मतदान रेकॉर्ड मतदान की अपील भी की।
Post A Comment
No comments :